जिया जी की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण का हुआ आयोजन !

जिया जी स्मृति धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय जिया जी स्मृति धर्मार्थ न्यास के तत्वाधान में स्वर्गीय जिया जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को आर्यनगर में स्थित काली माता मंदिर पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इससे पहले भजन संध्या कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक रविंद्र सिंह कुशवाह ने संबोधित करते हुए कहा गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है। गरीबों के लिए हमेशा हमारे दरवाजे खुले रहते हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने कहा मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। नगर पालिका परिषद के प्रबल दावेदार अनूप गुप्ता ने कहा कि ठंड में जरूरतमंदों को मदद करने के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए। इस मौके पर 207 कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर रुद्रपाल सिंह, रवीन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीपेन्द्र सिंह, गौरव सिंह, अंकित सिंह, विक्रम सिंह, गिरिजेश अवस्थी, अनिल गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, अशोक चौबे, शिवपाल सिंह जादौन, सुरेन्द्र राजावत, डॉ एसएसएस परिहार, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर आये हुए लोगों को बतौर स्वल्पाहार बूंदी एवं खिचड़ी का वितरण किया गया।