अनदेखी का आलम, पंचायत सचिवों की घोर लापरवाहियां !

शिवराजपुर में दर्जनों सामुदायिक शुलभ शौचालयों की महिला केयरटेकर छह माह से मानदेय पाने को रहीं तरस!
—-अधिकांश पंचायत सचिवों की घोर लापरवाहियों का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं केयरटेकर!
—-पंचायत सचिवों के कागजों में योजनाओं खूब दौड़ लगा रही,शुलभ शौचालयों में आज तक विद्युत कनेक्शन विना सफाई व्यवस्था का केयर टेकर दुखड़ा सुना रही !
—–डीपीआरओ कमल किशोर द्वारा सामुदायिक शुलभ शौचालयों की व्यवस्था एवं पंचायत सहायकों के मानदेय अतिशीघ्र निर्गत किये जाने हेतु एक माह पूर्व जारी किया गया था खत !
Global Times7 News Network Teem Lucknow Uttar Pradesh
शासन के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों में गांव को खुले में शौच मुक्त करने के उद्देश्य से गांव की सरकार के द्वारा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। जिनकी देखरेख और साफ सफाई के लिए गांव में महिलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, गांव में गठित समूह से ही ग्राम पंचायत की ही एक महिला का चयन कर केयरटेकर नियुक्त किया गया था।
दर्जनों ग्राम पंचायतों सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर को नहीं मिला मानदेय,परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे, अधीनस्थ पंचायत सचिव काट रहे अपनी मौज मस्ती !
सोमवार को मीडिया टीम द्वारा जनपद के शिवराजपुर विकास खंड की ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालय की वास्तविकता एवं हकीकत परखी गई , जहां अधिकांशतः ग्राम पंचायतों में से समस्यायें ही उजागर होकर सामने आई,
कहीं शुलभ शौचालय बंद मिले तो कहीं सामुदायिक शुलभ शौचालयों में विना विद्युत कनेक्शन के ही पानी की दिक्कतों का महिला केयरटेकर परेशानियों का दुखड़ा सुनाते हुए मिलीं,
शिवराजपुर विकास खंड के काकूपुर सीता राम में केयर टेकर गीता ने बताया कि उनका समूह जय बजरंगबली महिला समूह चयनित से चयनित हैं, उन्हें सिर्फ जून माह तक ही पंचायत सचिव द्वारा मानदेय दिया गया है, जबकि वह प्रतिदिन ड्यूटी पर तैनात रहती है, और विद्युत कनेक्शन भी आज नहीं हो सका है, वहीं बिलहन में सितम्बर माह से मानदेय नहीं जा किया जा सका है, काकूपुर निहाल सामुदायिक शुलभ शौचालय बंद पाया गया, छतरपुर सामुदायिक शौचालय की गीता केयर टेकर ने बताया कि मोटर फुंक जाने से पानी की समस्याओ का सामना करना पड़ता है, मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है, कोई ध्यान नहीं दे रहा है,
नेवादा सुजान में अगस्त माह से मानदेय नहीं मिला है, विद्युत कनेक्शन गायब है, दिलीप नगर महिला केयर टेकर व समूह अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत सचिव की लापरवाहियों के कारण मानदेय नहीं निर्गत किया जा रहा है, महराज नगर में मानदेय नहीं निर्गत किया जा सका है ।
जहां शिवराजपुर विकास खंड के अधिकांशत: एक दर्जन से अधिक शुलभ शौचालयों में विद्युत कनेक्शन गायब मिलने की ही जानकारी प्राप्त हुई, वहीं ज्यादा तर शुलभ शौचालयों की महिला केयर टेकरों ने महिनों से लापरवाहियों के चलते मानदेय भुगतान न किये जाने का दुखड़ा सुनाया !
शुलभ शौचालयों के रख रखाव हेतु केयर टेकरों की नियुक्ति,भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे केयरटेकर के परिवार!

आपको बताते चलें की शासन से नियुक्त केयरटेकर की जिम्मेदारी गांव के सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई और देखरेख करना है। वहीं, लेकिन अब केयरटेकरों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। कारण केयरटेकर को पिछले करीब छह महीने से मानदेय नहीं मिला है। जबकि शौचालय पर तैनात केयरटेकर बराबर अपनी ड्यूटी करती नजर आ रही हैं।
आपको बताते चलें कि
सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय की देखरेख के लिए केयरटेकर की नियुक्ति की गई है। जिसमें समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। जिनका कार्य शौचालय की देखरेख के साथ साफ-सफाई करना है। इसके साथ ही साथ केयरटेकर को प्रतिमाह 6000 रुपये मानदेय भी देने का निर्देश जारी हुआ है। लेकिन जनपद के शिवराजपुर विकास की कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं। जहां केयरटेकर को पिछले छह माह से लेकर तीन तक होने को आये लेकिन मानदेय ही नहीं मिला है। केयरटेकर अपनी ड्यूटी बराबर कर रही हैं, जिसके चलते अब परिवार के सामने आर्थिकी तंगी भी आ गई है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर कई बार गांव की सरकार से शिकायत भी की गई है, लेकिन जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
बोले डीपीआरओ कमल किशोर,सभी ग्राम पंचायतों से रिपोर्ट तलब कर की जायेगी कार्यवाही !

जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों के एडीओ पंचायत सहित पंचायत सचिवों को एक माह पूर्व पत्र लिखकर सामुदायिक शुलभ शौचालयों के रखरखाव व्यवस्था व केयर टेकर एवं पंचायत सहायकों मानदेय भुगतान इत्यादि सभी विदुओं के कड़े व सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं, यदि फिर भी लापरवाहियां सामने आ रही है तो जांच हेतु रिपोर्ट तलब की जा जाएगी,लापरवाह लोगों पर आवश्यक व जरूरी कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई जाएगी, जिम्मेदारी एवं लापरवाहियों के प्रति किसी को भी कतई नहीं बख्शा जाएगा।
जानकारी हेतु आईएएस हिमांशु गुप्ता से नहीं हो सका सम्पर्क !
वहीं, शिवराजपुर विकास खंड की ग्राम पंचायतों के सामुदायिक शौचालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर आईएएस बीडीओ प्रभार हिमांशु गुप्ता के दूरभाष नं
8303172187 पर बात कर जानकारी प्राप्त करने हेतु कई बार प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव न हो पाने के कारण जानकारी हासिल नहीं हो सकी ।