केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा वर्षो पहले की गई घोषणा हवा हवाई,
कैनाल रोड अभी तक नही हो सका फोरलेन।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कानपुर देहात/औरैया, उप्र, विशेष संवाददाता सुरेश यादव।
केन्द्र मे तीसरी बार भाजपा एनडी ए गठबंधन सरकार पद भार संभालने के बाद मंत्रालय बटवारे मे अधिक फेरबदल न होने और पिछला सड़क परिवहन विभाग के वरिष्ट मंत्री नितिन गडकरी के पास रहने से वर्षों से लंबित पडी अकबरपुर कानपुर देहात जिले से जोडती औरैया इटावा मैनपुरी एटा कासगंज तक तीन सौ किलोमीटर के लगभग 1 व 2 लेन नहर रोड चौडा कराये जाने की अकबरपुर सासंद देवेन्द्र सिंह भोले की मांग पर कंचौसी मे दो वर्ष पहले हुए कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पद से सम्बोधन करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने इसे मंत्रालय से मंजूरी दिला कर पूरा करने का जनता को मंच से भरोसा दिया था। जिस आयोजन मे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी सम्मिलित थे ।
लेकिन केन्द्रीय मंत्री द्वारा घोषणा के बाद यह मांग आज तक पूरी न होने से इन पांच जिलो की लाखो की आवादी देश व प्रदेश के अन्य स्थानो शहरो से आने जाने से बंचित है, तो दूसरी ओर इस इलाके का विकास भी रूका दिखाई दे रहा है। जिस पर नई सरकार गठन के बाद लोगो को कैनाल पटरी मार्ग फोर लेन होने की आस बंधी है। जिसका सर्वे का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पूर्व मे कराया गया था। लेकिन आगे कोई प्रगति न होने से कानपुर देहात जिले के हिस्से मे यह मार्ग एक लेन से दो लेन भी नही हो सका है जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पांच वर्ष पहले कंचौसी आगमन पर चौडा किये जाने का भी आदेश दिया था लेकिन आज तक यह मार्ग अधूरा है। जिसे केन्द्र व प्रदेश सरकार से शीध्र पूरा कराये जाने की लोगो को उम्मीद है ।