निर्धारित रेट से कई गुना रेट से बेची जाने किसान परेशान !

बिक्रेताओं मची खलबली !
निर्धारित रेट से कई गुना रेट से बेची जाने से निजी खाद विक्रेताओं में मची खलबली,नर्वल व बिल्हौर समेत 14 दुकानें हुई सीज,
अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से व कसौटी को लेकर क्षेत्रिय किसानों की झोली पर खुलेआम पड़ने वाले डाके से मिल रही कुछ राहत !
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर के नरवल और बिल्हौर तहसील क्षेत्र में लगभग 14 खाद की दुकानों को सील कर दिया गया है। अलग-अलग दुकानों में निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट पर बिल्हौर तहसील क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह के द्वारा और नरवल तहसील क्षेत्र में जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें भीतरगांव विकासखंड क्षेत्र की दो दुकानें शामिल हैं।
आलोक मिश्रा
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
आइटी सेल प्रदेश प्रभारी लखनऊ उत्तर प्रदेश