उत्तर प्रदेशलखनऊ

एसडीएम सदर ने गरीबो को वितरित किये कम्बल

कुम्हारी कला से जुड़े 10 परिवारों को मिट्टी के लिए किया जाएगा तालाबों का पट्टा
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

बी जी मिश्र
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर शासन की मंशा को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने एक बार फिर सराहनीय प्रयास करते हुए कुम्हार परिवारों से जुड़े खंजनपुरवा मोहल्ले के रहने वाले 10 परिवारों को कुम्हारी कला के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने तथा ससम्मान जीवन यापन करने के उद्देश्य से तालाब से निशुल्क मिट्टी निकाल कर कुम्हारी कला को बढ़ावा देने के लिए 1 सप्ताह के अंदर पट्टे का वितरण किया जाएगा। तहसील सदर के मोहल्ला खजनपुरवा में कुम्हार परिवार से जुड़े 10 परिवारों से मिलकर उनसे बात की तथा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर एसडीएम सदर श्रीमती शुक्ला ने सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए सभी को एक-एक कंबल भी वितरित किया उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उनकी हर समस्या का समाधान समय से किया जाएगा तथा कुम्हारी कला को बढ़ावा देने के लिए उनको निशुल्क मिट्टी निकालने के लिए 1 सप्ताह के अंदर कागजी कार्यवाही पूरी करके पट्टे का वितरण कर दिया जाएगा। जिससे वे लोग अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार बना सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कुम्हारी कला से जुड़े अन्य परिवार के लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है । उनको भी जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सकेगा। कुम्हार परिवार के जिन 10 लोगों को निशुल्क पट्टे का वितरण का लाभ मिलेगा उसमें प्रमुख रूप से हरिराम, विष्णु कुमार, जगदीश, रतनलाल, लालता प्रसाद, राजकुमार, गरीबे, मुकेश कुमार, राकेश कुमार व महेंद्र शामिल है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button