उत्तर प्रदेशलखनऊ
पूर्व विधायक ने फीता काटकर एसकेएस नमकीन शॉप का किया शुभारंभ
Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network
फतेहपुर नई तहसील के सामने एसकेएस नमकीन का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक करण सिंह पटेल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के अवसर पर संचालक गौरव शुक्ला पत्नी कामिनी शुक्ला ने बताया कि हमारे यहां बनने वाली नमकीन बड़ी ही शुद्धता और साफ-सफाई से बनाई जाती है वही आए हुए लोगों ने कई प्रकार की नमकीन का स्वाद चखा और बहुत ही तारीफ की कहा कि जो एक बार खाएगा बार-बार आएगा इस अवसर पर पुष्पराज पटेल श्री राम पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।