बैंक में महिला के बैग से दो लाख उड़ाए

Mathura News:
गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
कोसीकलां। मंगलवार को बैंक में रुपये जमा करने गई महिला के बैग से शातिर महिला ने दो लाख रुपये उड़ा लिए। पूरा मामला बैक परिसर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। महिला ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तांगड़ा मोहल्ला निवासी ललता शर्मा मंगलवार की दोपहर नगर के एक राष्ट्रीयकृत बैंक की मुख्य शाखा में दो लाख रुपये जमा करने गई थी। महिला ने वाउचर भरकर जैसे ही कैश काउंटर पर दिया, इसी दौरान बैक कर्मचारी ने महिला से केवाईसी कराने को कहा। महिला दूसरे काउंटर पर केवाईसी कराने पहुंची। इसी दौरान बैक परिसर के अंदर मौजूद किसी शातिर महिला ने ललिता के बैग में रखे रुपये पार कर लिए। महिला जैसे ही कैश जमा करने काउंटर पर पहुंची और बैग से रुपये निकालने लगी तो रुपये न देख उसके होश उड़ गए। शोर सुनकर बैक गार्ड एवं अन्य कर्मचारी मौके पर आ गए और महिला से पूछताछ की। पूरा मामला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कैमरे में एक महिला रुपये निकालती दिख रही है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। नगर युवा विकास समिति के उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि बैंक में पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी है। बैंक प्रबंधतंत्र कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।