उत्तर प्रदेशलखनऊ
रिजर्व मैनेजर ने किया मोके का निरीक्षण
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। यूनियन बैंक शाखा नगरा मे 3/4 की रात्रि मे रिजनल मैनेजर मऊ मिथिलेश कुमार ने पहुचकर निरीक्षण किया. इस मोके पर निरीक्षण के दौरान उपस्थित शाखा चन्द्र भूषण कुमार ने क्षेत्रीय प्रबन्धक से ग्राहको के लिए बैंक मे लाकर सुविधा देने की व्यवस्था के लिए सुझाव रखा. बैंक शाखा के आगे लगे साइनबोर्ड को नया लगाने की बात उठाई. रिजनल मैनेजर ने बैंक के नवीनीकरण के आश्वाशन के साथ ही मौजूद खाताधारकों से भी वार्ता किए. इस अवसर पर सहायक प्रबन्धक नितिन कुमार, लेखाधिकारी निजामुद्दीन अंसारी, विधिक सलाहकार विनय त्रिपाठी, पंकज कुमार सिंह, मणिभूषण सिंह, आदर्श भारद्वाज, आदित्य सोनी आदि कर्मचारी सहित उपभोक्ता मौजूद रहे.