लखनऊ
ठंड से बचाव के लिए खागा एसडीएम मनीष कुमार ने बांटे कंबल !

Ashish singh
District correspondace
Global times 7news network
खागा/फतेहपुर- बढ़ती ठंड व गलन के बीच खागा एसडीएम ने गरीब व मजदूरों को कंबल वितरित किए और लेखपालों के माध्यम से गांव-गांव वितरित कराने के निर्देश दिए
सोमवार से लगातार बढ़ रही ठंड और गलन को देखते हुए खागा एसडीएम मनीष कुमार ने सर्किल के सभी लेखपालों को बुलाकर कंबल दिए और गांव के सभी गरीब व विकलांगों अनाथो को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित करने के निर्देश दिए साथ ही अपने वाहन में भी कंबल रख क्षेत्र भ्रमण में निकल रहे एसडीएम ने नाविकों विकलांगों अनाथो को कंबल वितरित किए साथ ही ठंढ से बचाव के लिए अलाव जलवाने के निर्देश दिए
खागा एसडीएम मनीष कुमार ने बताया लगभग 800 कंबल वितरित किए जा चुके हैं सभी लेखपालों को कंबल दिए गए हैं जिन्हें अपने गांव में वितरित करेंगे।