Gt-7 newsजीने मरने की कसम खाए प्रेमी युगल के शव फांसी के फंदे पर झूले

मौके से मिले सुसाइड नोट में मरने के बाद भी साथ रखने की बात कही गई
एसपी सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। मुर्चा बिकुपुर गांव में प्रेमी युगल के शव ट्यूबवेल के अंदर कमरे में एक साथ फांसी के फंदे पर झूलते पाए जाने से हड़कंप मच गया। देर रात प्रेमी युगल अपने-अपने घरों से गायब हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सीओ कोतवाल समेत कई थानों की पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। अंदर से बंद कमरे को खोल कर शवों को फांसी के फंदे से उतारा गया। मौके से मिले सुसाइड नोट में दोनों ने अपने घर वालों की कोई गलती नहीं बताई है दोनों द्वारा अपनी मर्जी से आत्मा की शांति के लिए यह कदम उठाने और मरने बाद उनकी लाशों अलग न कर एक साथ लगाने की बात कही। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुर्चा बिकूपुर निवासी लगभग 22 वर्ष शिवम उर्फ बॉबी पुत्र शिशुपाल प्रजापति गांव की ही सजातीय लगभग 17 वर्षीय नाबालिक सजनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसकी भनक लगते ही लड़की के परिजनों ने उसकी शादी करने का मन बनाया था इस बात की जानकारी प्रेमी युगल को हो गई थी जिसके चलते उक्त युवक व नाबालिग किशोरी घर से बिना बताए परिजनों के सोते समय देर रात को अपने-अपने घर से लापता हो गए। सुबह तड़के जब उनके परिजन जागे तो वह गायब मिले। रविवार की सुबह गांव के समीप लगे मृतक युवक के ट्यूबवेल के कमरे का ताला बाहर से खुला होने पर हुए शक पर जब ट्यूबवेल मालिक के परिजनों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से कुंडी बंद मिली। बाद में रोशनदान आदि से देखने पर पता चला कि प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं जिस पर मौके पर पहुंचे दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। प्रेमी युगल ट्यूबवेल के कमरे के अंदर टिनशैड के नीचे लगी बल्ली के सहारे साड़ी का पल्ला फाड़ कर एक दूसरे का हाथ बांध लिया इसके बाद उसी साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर एक साथ दोनों फांसी के फंदे पर झूल गए। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, सीओ महेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाल रामसहाय पटेल हल्का इंचार्ज मुनीष कुमार कई थानों की पुलिस वह फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा मौका मुआयना कर शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया गया फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके से नमूने लिए गये। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा था हम दोनों जो कदम उठाने जा रहे हैं उसमें किसी की कोई गलती नहीं है न हमारे घर वालों ने कुछ कहा है। दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे। अगर हमारी आत्मा की शांति चाहते हैं तो आप लोग हमारी लाशों को अलग-अलग मत करना जहां भी ले जाना साथ में लगा देना। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया है कि प्रेमी युगल के शव मिले हैं और उनके पास सुसाइड नोट भी मिला है। प्रेमी युगल की आत्महत्या के मामले से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।