उत्तर प्रदेशलखनऊ

विश्वकर्मा समाज की बेटी रानी शर्मा ने बढा़या क्षेत्र का मान

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार

रसड़ा (बलिया) निकटवर्ती गांव छितौनी निवासी दिनेश शर्मा की पुत्री रानी शर्मा ने विश्वकर्मा समाज के साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया।कु0रानी शर्मा मथुरा पीजी कॉलेज की छात्रा एम. ए. अर्थशास्त्र 2022 की परीक्षा प्रथम श्रेणी पास की जो जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में टॉप 10 गोल्ड मेडलिस्ट मे अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही। जिस पर 9 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व कुलपति महोदया के हाथ गोल्ड मेडल व मास्टर ऑफ आर्ट्स की उपाधि प्राप्त की जिस पर क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज व प्रबुद्ध जन और रानी को शिक्षा दीक्षा देने वाले अध्यापकों ने बधाई दी दिनेश शर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए भी पुत्र पुत्री को समान नजर से देखने वाले व्यक्ति हैं वे बच्चों के शिक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहते हैं वे बताते हैं बिटिया को एआईएस बनने का सपना है आगे ऊपर वाले की मर्जी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button