उत्तर प्रदेशलखनऊ
अनियंत्रित हो पलटा ऑटो, दंपति समेत तीन गंभीर

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकंदरपुर, बलिया।
सिकंदरपुर बेल्थरारोड मार्ग पर दीपलोक हॉस्पिटल के पास मंगलवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां सबका इलाज चल रहा है।
बस स्टेशन चौराहे से मंगलवार की दोपहर सवारियों से भरी एक ऑटो बेल्थरारोड की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह तहसील गेट के आगे पहुंचा वह तेज रफ्तार के कारण असंतुलित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार मोहम्मद शाहिद (27 वर्ष), रुबीना (25 वर्ष) पत्नी शाहिद व चालक रामप्रवेश निवासीगण हल्दी रामपुर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने तत्काल सबको पास में स्थित कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है