उत्तर प्रदेशलखनऊ
फाइनेंसर बनकर गाड़ियों से अवैध वसूली का खेल जोरों पर !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम बोलेरो लगाकर गाड़ियों से की जा रही वसूली
भोगनीपुर पुलिस की मिलीभगत से हाइवे / मुगल रोड पर जमकर की जा रही अवैध वसूली
फाइनेंसर बनकर गाडियो से अवैध वसूली का खेल जोरो पर
अन्य जिलों और दूसरे राज्यो की गाड़ियों को बनाते है निशाना
ड्राइवरो को डरा धमकाकर फाइनेंस के नाम पर की जाती है अवैध वसूली
गाड़ी की क़िस्त लेट होने पर ये फाइनेंसर बनकर जबरन करते है अवैध वसूली
भोगनीपुर पुलिस का इन फाइनेंसर गैंग को खुला संरक्षण
भोगनीपुर थाना क्षेत्र के मांचा गांव के पास फाइनेंसरों का अवैध वसूली करने का वीडियो आया सामने
वीडियो में फाइनेंसरों की गुंडई आयी सामने
सूचना देने के बावजूद नही पहुंची भोगनीपुर पुलिस