4 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों से भरथना पुलिस के द्वारा 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए वारंटी अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया है।
अपराध की रोकथाम हेतु भरथना क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व भरथना थाना प्रभारी मंसूर अहमद के निर्देशन में उप निरीक्षक अजय कुमार ने अन्य पुलिस के जवानों के साथ लंबे समय से फरार चल रहे रणवीर सिंह पुत्र दलेल सिंह निवासी ग्राम नगला चित्त मौजा उमरसेड़ा थाना भरथना को गिरफ्तार किया। साथ ही उपनिरीक्षक श्री कपिल भारती ने अपने हमराही फोर्स के साथ 1 नफर वारंटी सुरेंद्र सिंह पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम नगला कुंवर पाल मौजा उमरसेड़ा थाना भरथना को गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में उपनिरीक्षक अरिमर्दन सिंह द्वारा 2 नफर वारंटी मुकेश पुत्र केदारनाथ निवासी वंशियापुर थाना भरथना तथा बलराम सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी तिलिया कटहरा को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए चारों नफर वारंटी विभिन्न मामलों में वांछित थे। और यह चारों अभियुक्त लंबे समय से फरार भी चल रहे थे। भरथना पुलिस द्वारा दबिश देकर चारों वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद सभी वारंटियों को विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक मंसूर अहमद, उपनिरीक्षक श्री राजेश कुमार, उपनिरीक्षक कपिल भारतीय, उपनिरीक्षक अरिमर्दन सिंह, कॉन्स्टेबल सागर, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह सहित कई पुलिस के जवान मौजूद रहे।