भारतीय सुरक्षा दक्षता के लिए शिविरों का होगा आयोजन-मुख्य विकास अधिकारी

स्थाई रोजगार देने के लिए विकासखंडवार लगेंगे शिविर
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया 21 नवंबर 2022– मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस लिमिटेड के संयुक्त तत्वधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त स्थाई रोजगार देने के लिए विकासखंडवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 12 दिसंबर को विकासखंड परिसर एरवाकटरा, 13 दिसंबर को विकासखंड परिसर सहार, 14 दिसंबर को विकासखंड परिसर बिधूना, 15 दिसंबर को विकासखंड परिसर अजीतमल, 16 दिसंबर को विकासखंड परिसर अछल्दा, 17 दिसंबर को विकासखंड परिसर भाग्यनगर और 19 दिसंबर को विकासखंड परिसर औरैया में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि विकास खंडवार आयोजित होने वाले शिविर हेतु कोविड-19 के मानकों का अनुपालन करते हुए संस्था को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ अपने विकासखंड की ग्राम पंचायतों में उक्त प्रशिक्षण/नियोजन के लिए इच्छुक युवक-युवतियों को अपने स्तर से शिविर की सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।