उत्तर प्रदेशलखनऊ

पत्नी ने कह दी लगनी बात पति ने लगा ली फांसी, अस्पताल में भर्ती

थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम महारथपुर का मामला

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम महारथपुर निवासी एक युवक ने सोमवार को पूर्वाह्न अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। युवक की पत्नी ने उससे लगनी बात कह दी, जिसको लेकर उसने घटना को अंजाम दिया। पत्नी के चिल्लाने पर मोहालवासी दौड पड़े और उन्होंने फांसी के फंदे से नीचे उतारा इसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल ले आये और भर्ती कराया।
थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम महारथपुर निवासी प्रेमचंद्र 35 वर्ष पुत्र राजेंद्र बाबू का पत्नी से आए दिन कलेश होता रहता है। सोमवार को पूर्वाहन करीब 11:30 किसी बात को लेकर पत्नी से वाद विवाद हो गया। इसी बात से क्षुब्ध होकर युवक ने घर के अंदर कमरे में जाकर अपनी पत्नी की साड़ी से घर की छत में लगे हुक में लटककर फांसी लगा ली। यह नजारा देखकर पत्नी ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिस पर अन्य परिजन व मोहालवासी आ गये और उन्होंने फांसी के फंदे से युवक को नीचे उतार लिया। इसके बाद आनन-फानन निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद युवक की पत्नी सुशीला देवी से जानकारी करने पर उसने बताया कि उसका इकलौता पुत्र 9 वर्ष का है, जो स्कूल जाता है। पति ने बालक के लिए खाना बनाने को कहा तभी कुछ वाद-विवाद हो गया और वह खाना बनाने रसोई घर में चली गयी। इसी बीच पति ने घर के अंदर कमरे में घुस कर घटना को अंजाम दिया। उसके चिल्लाने पर पड़ोसियों ने आकर फांसी के फंदे से उतार लिया। मौके पर मौजूद युवक की एक निकट रिश्तेदार महिला ने बताया कि युवक प्रेमचंद की पत्नी ने वाद-विवाद के दौरान लगनी बात कह दी कि अब मुझे मुंह मत दिखाना। इसी से आक्रोशित होकर प्रेमचंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जबकि एक अन्य महिला का कहना था कि प्रेमचंद शराब के नशे में पत्नी के साथ गाली- गलौज करता रहता है, इसी के कारण घर में कलेश रहता है। युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि युवक किसी भी खतरे से बाहर है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button