टीएस बंधे से उतरते समय असंतुलित हो पलटी हार्वेस्टर, चालक की मौत, सहचालक गम्भीर

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर, बलिया।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नरहनी गांव के समीप शनिवार को पूर्वाह्न करीब 11:45 पर हार्वेस्टर पलटने से चालक और सहचालक दोनों उसके नीचे दब गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने जेसीबी की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकलवाया और सीएचसी सिकन्दरपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नरहनी गांव में धान की कटाई करने के लिए बिहार राज्य से आई हार्वेस्टर मशीन जा रही थी। गांव के उत्तर तरफ टीएस बंधे से जैसे ही चालक ने मशीन को खेत में उतारने का प्रयास किया। उसी समय हार्वेस्टर असंतुलित होकर चारो खाने चित्त हो गई। जिसके नीचे बिहार राज्य के पूर्णिया जिला अंतर्गत मोहनिया नबटोलिया निवासी चालक बिट्टू शर्मा (26 वर्ष) व सहचालक दिलीप कुमार यादव (25 वर्ष) दब गए। हार्वेस्टर पलटने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को करीब एक घण्टे बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत बिट्टू शर्मा को मृत घोषित लर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल दिलीप को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उधर घटना की जानकारी होने पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के हेतु बलिया भेज दिया।