भाऊपुर व तुर्कीपुर में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

शिविर में ग्रामीणों को विधिक एवं लाभकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे हक हमारा भी तो है अभियान के अन्तर्गत बुधवार को ग्राम भाऊपुर एवं तुर्कीपुर में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा के नेतृत्व में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को विधिक एवं जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
बुधवार को ग्राम भाऊपुर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में पीएलवी सुधा गुप्ता एवं पायल राठौर ने मुख्यमंत्री सेवा योजना, अनसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अधिकार आदि के बारे में जानकारी दी। पीएलवी गौरव सिन्हा ने राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ आदि के सम्बंध में बताया। इसके साथ ही गांव में डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया गया और पोस्टर चस्पा कर व पम्पलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में पीएलवी माण्डवी, जुबली, ब्रजेश कुमार, ग्राम प्रधान कल्पना पाठक, पंचायत सहायक हरि मोहन, धीरेन्द्र सिंह सेंगर, भूप सिंह, अजीत चौबे, लल्ला बाबू, कुसमा देवी, लक्ष्मी देवी, शुभम, कृष्णा आदि मौजूद रहे।