उत्तर प्रदेशलखनऊ

निराकार ब्रह्म की उपासना का केंद्र बने बाबा ब्रह्मदेव का दो दिवसीय वार्षिक समारोह


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
हवन पूजन सुंदरकांड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।

स्थानी कस्बा में स्थित बाबा ब्रह्म देव का मंदिर वर्षों पुराना है जहां प्रतिवर्ष दो दिवसीय वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी 31अक्टूबर व 1 नवंबर को मंदिर में हवन, पू’जन ,मानस के सुंदरकांड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। ब्रह्मदेव मंदिर की मान्यता है कि यहां किसी देवी देवता की मूर्ति स्थापित नहीं है इसके बाद यह मंदिर निराकार ब्रह्म की उपासना का केंद्र है सोमवार को मंदिर की अधिक मान्यता है। प्रतीक के रूप में मंदिर में चारों तरफ आर बने हैं श्रद्धालु इन्हीं आरो की पूजा अर्चना करते हैं। मंदिर की मान्यता है कि यहां पौष मास के सोमवार को एक मेला लगता है ।
मंदिर की पूजा अर्चना की परंपरा का निर्वहन श्रद्धालु आज भी करते नजर आ रहे हैं बताते हैं कि मंदिर के पास एक घना जंगल था जिसकी लकड़ियां पू’जा के लिए इस्तेमाल की जाती है उस परंपरा का निर्वहन आज भी श्रद्धालु कर रहे हैं। सरकार द्वारा उस घने जंगल को काट कर समाप्त कर दिया गया है और नवीन मंडी बना दी गई है जिसका निर्माण मात्र 2 वर्ष हो चुके हैं, लोगों का मानना है बाबा ब्रह्म देव का श्राप इस मंडी को लगा है जिसके चलते आज भी मंडी का संचालन नहीं हो सका है जबकि इस मंडी कान उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा किया गया था मंदिर में आज भी श्रद्धा के साथ श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर जीवन को सफल बनाएं जाने की कामना करते नहीं थक रहे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button