संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद में चलाया गया सफाई अभियान, किया गया जागरूक

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संपादित किए जा रहे विभिन्न अंतरविभागीय गतिविधियों में आज पुखरायां नगर पालिका क्षेत्र में नालियों की सफाई, फागिंग एवं लारवा नाशक का छिड़काव कराया गया, इसमे विभिन्न क्षेत्रों तथा विवेकानंद इंटर कॉलेज रोड अहरौली मोड़, मीरपुर आदि नगरीय क्षेत्रों से अच्छादित कराया गया।
इसके अतिरिक्त ब्लॉक डेरापुर के ग्राम फत्तेपुर कपासी, महोई, खल्ला, जहली, खिरवा में पशुपालन विभाग द्वारा शूकर पालकों को संचारी रोग के संबंध में संवेदीकरण किया गया।
मलेरिया टीम द्वारा ग्राम मदारपुर ब्लॉक मैथा के 63 घरों के 158 कमरों में कीटनाशक का छिड़काव किया गया, 123 घरो में 565 जल पात्रों की मच्छरों के लारवा हेतु जांच की गई, 12 घरों के 13 जल पात्रों में मच्छर का लारवा पाया गया।