Uncategorized

अवैध शराब बिक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़ा !

14 क्वार्टर देशी शराब हुई बरामद

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क

राकेश कुमार मिश्र

संवाददाता तहसील मैथा

15 अक्टूबर 2022
कोतवाली क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा जरायम रोकने हेतु गस्ती पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रूप से रखे गए 14 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा गया है |
जानकारी अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रूरा मोड़ के पास एक व्यक्ति झोले में कुछ लिए जा रहा था, उप निरीक्षक अंकित यादव अपने महराह आरक्षी जय कुमार के साथ उधर से निकल रहे थे उनकी निगाह उस आदमी पर पड़ी तो उसे रोकने का प्रयास किया गया किंतु वह व्यक्ति गाँव केसरी निवादा की ओर भागने लगा शक होने पर उसे घेर कर पकड़ लिया गया |
जहां पकड़ा गया व्यक्ति गाँव मवैया थाना शिवली कानपुर देहात निवासी अरुण कुमार उर्फ लल्ली पुत्र स्व० हरीलाल है, जिसकी तलाशी लेने पर 14 पौच देशी शराब उसके पास से बरामद किए गए जिनकोे अवैध रूप से बेचने की बात कही है|
इधर, कोतवाली प्रभारी राजेस कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button