Uncategorizedकानून
पारिवारिक विवाद मारपीट में बदला, तहरीर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी!

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
12 अक्टूबर 2022
कोतवाली क्षेत्र में हुई पारिवारिक खुन्नस जो विवाद मारपीट में बदल गयी, जिसमें एक व्यक्ति को काफी चोटें लगी हैं |
जानकारी अनुसार कोतवाली शिवली कानपुर देहात गाँव झम्मानिवादा
निवासी प्रेमकुमार पुत्र स्व० मंहगू अपने घर के बाहर बैठे थे तभी उनका भतीजा कुमार पुत्र शिवनारायण आकर अकारण गालियाँ देने लगा, प्रेमकुमार द्वारा मना करने पर कुमार द्वारा पास में पड़ी हुई ईंट से सिर तथा मुंह पर वार किया गया जिससे प्रेमकुमार को काफी चोटें लगीं है|
घटनाक्रम के बावत प्रेमकुमार द्वारा शिवली कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया ।
इधर,कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने के लिए घटना की छानबीन करायी जा रही है |