उमाशंकर चौधरी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष ग्रापए करवायेगी कार्यक्रम: सौरभ कुमार

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
रसडा़(बलिया)ग्रामीण पत्रकार एसोसिशन जनपद इकाई बलिया के तत्वावधान में मंगलवार को फेफना स्थित गोकुल मैरेज हाल में संस्थापक सदस्य व पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित ‘वर्तमान परिवेश में पत्रकारो के समक्ष चुनौती’ विषयक विचार गोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा की बिना किसी दबाव के बेबाकी से अपनी बात रखने वाले उमाशंकर चौधरी सच्चे अर्थो में सामाजिक संत थे। ग्रापए की स्थापना के समय स्व. चौधरी ने बाबू बालेश्वर लाल के साथ धुप-छाँव व बरसात की परवाह किये बगैर काम किया।

परिणाम स्वरूप आज यह संगठन वट वृक्ष के रूप में दिखाई दे रहा है।और उन्होने ने कहा कि चौधरी के प्रत्येक पुण्यतिथि पर ग्रापए उनकी याद में कार्यक्रम करेगी उपस्थित पत्रकारों ने इस घोषणा का ताली बजाकर स्वागत किया कार्यक्रम में चौधरी के परिजनों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया अन्य वक्ताओ ने उमाशंकर चौधरी की यादो से जुड़े कई संस्मरण सुनाये। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान प्रदेश, जनपदीय व तहसील पदाधिकारियों, गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राम नरेश चौहान, वीर प्रताप सिंह, सौरव कुमार त्रिपाठी, रणजीत मिश्रा, चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी, कैप्टन वीरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार द्विवेदी, महेंद्र नाथ सिंह, डॉ. जनार्दन राय, विजय विनीत, अमरजीत, डॉ. विनय सिह, अजय भाटिया, हौसला प्रसाद त्रिपाठी, सुधाकर मिश्र, देवेंद्र नाथ मिश्र, आनंद सिह, अनुराग जायसवाल, बृजभूषण उपाध्याय, संतोष सिंह, त्रिलोकी नाथ पांडेय, कमलेश पांडेय, पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु, श्याम जी, मंजय सिह, अरविन्द तिवारी,सुनील कुमार, बसंत पांडेय, शशिकांत ओझा, नवीन गुप्ता, किसान मिश्र आदि मौजूद रहे। संचालन छोटेलाल चौधरी ने किया। सभी आगन्तुको का आभार जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने प्रकट किया।