उत्तर प्रदेशलखनऊ
रावण के पुतले का दहन होते ही जय श्री राम के जय घोष से गुंजायेमान हुआ नगर

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। फफूँद नगर की ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बुधवार को रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रामलीला का आयोजन पूर्व कृषी राज्य मंत्री लाखन सिह राजपूत, सेठ प्रेम चन्द्र राजपूत, महावीर राजपूत ने किया। जिसके वाद रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान, राम का किरदार निभाने वाले ने धनुष से तीर निकालकर रावण का दहन किया। कई फीट ऊंचा बनाया गया रावण का पुतला कुछ ही मिनटों में धूं-धूं कर जल उठा। और पंडाल सहित पूरे नगर में जय श्री राम के नारे के साथ गुंजायमान होगया। इस मौके पर अध्यक्ष मानवेन्द्र पोरवाल, बउआ शुक्ला,ओम बाबू तिवारी,मनोज दुबे सहित रामलीला कमेटी के लोग मौजूद रहे। मेला सुबह से शुरू होकर देर रात्रि तक चलता रहा।