उत्तर प्रदेशलखनऊ

कृषक ड्रिप सिंचाई प्रणाली का प्रयोग कर कम पानी में अधिक फसल पैदावार का लाभ शीघ्र आवेदन कर उठाएं- जिला उद्यान अधिकारी।


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
12 सितम्बर 2022

जिला उद्यान अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा कृषक भाइयों को अवगत कराया गया है कि जनपद में संचालित प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्राप मोर काप” माइकोइरीगेशन के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में कृषि फसलों एवं औद्यानिक फसलों पर ड्रिप सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर कार्यक्रम 435 हे0 के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुये है। उक्त कार्यक्रमों में लघु एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 90 प्रतिशत अनुदान एवं अन्य कृषकों को लागत का 80 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान देय होगा। पोर्टेबल एवं लार्ज वैल्यूम (रनगन) स्प्रिंकलर कार्यक्रम 725 हे0 के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुये है। उक्त कार्यक्रमों में लघु एवं सीमान्त कृषकों का लागत का 75 प्रतिशत अनुदान एवं अन्य कृषकों को लागत का 65 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर डी०बी०टी० प्रक्रिया से अनुदान का भुगतान कृषकों के खातों में किया जायेगा। इच्छुक कृषक दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुये ऑफलाइन आवेदन कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन उद्यान विभाग की वेबसाइट dbt horticulture.com पर किया जायेगा। ऑफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button