उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन परियोजना अंतर्गत कराए गए कार्यों की समीक्षा की, दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही- डीपीएम अजय सिंह के द्वारा जल निगम, व आईएचपी के कार्यों का सत्यापन कार्य सही प्रकार से ना करने एवं निर्माणकार्यो के सापेक्ष निर्गत धनराशि में अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही किये जाने के साथ ही जांच कराए जाने के दिए निर्देश

यह योजना गरीब जनता के हितार्थ है इसमें जो भी अधिकारी, कर्मचारी लापरवाही में लिप्त पाए जायेगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी:-मुख्य विकास अधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
12 सितंबर 2022

जल जीवन मिशन के अंतर्गत “हर घर जल” अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की गई, बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की गई, बैठक में टीपीआई(बी एल जी) के डीपीएम अजय सिंह के द्वारा जल निगम, व आईएचपी के कार्यों का सत्यापन कार्य सही प्रकार से ना करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए किए गए कार्यों जिसमें गुरगांव एवं रूरगांव तथा निनहोरा ,सट्टी में कराए गए निर्माणकार्यो के सापेक्ष निर्गत धनराशि में अनियमितता पाए जाने पर जांच कराए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी क्षेत्र में जिस किसी द्वारा कार्यो की गुणवत्ता व मानक के प्रति लापरवाही की जा रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अवश्य की जाएगी इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से जनपद के ऐसे घरों में नल लगाकर जलापूर्ति की जाएगी जहां पर पहले नल नहीं लगे थे ,इसलिए इसमें किसी प्रकार की मानक गुणवत्ता एवं वित्तीय अनियमितता में लापरवाही न की जाए ,यह योजना गरीब जनता के हितार्थ है इसमें जो भी अधिकारी, कर्मचारी लापरवाही में लिप्त पाए जायेगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने टी पी आई टीम के ईजीनिअर्स को निर्देशित किया कि जहां भी जल जीवन मिशन के तहत कार्य किए जा रहे हैं उनका निरीक्षण कर सत्यापन आख्या उपलब्ध कराएं तथा जहां भी गुणवत्ता में कमी मिले उसकी भी सूचना समय से मुख्य विकास अधिकारी को दें। इस कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए । इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में अधिकारीगण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button