पंचायतेश्वर गणेश विसर्जन के बाद विशाल भंडारा

gt7 न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप शुक्ला
बिठूर मंधना बगदौधी बांगर पंचायत भवन में पंचायतेश्वर गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव कार्यक्रम के समापन के बाद श्री गणेश प्रतिमा को लेकर श्रद्धालुओं ने बैंड बाजा नाच गाना करते हुए नगर भ्रमण किया करने के बाद बिठूर गंगा पुल के पास गंगा तट स्थित बनाए गए मूर्ति विसर्जन कुंड में मूर्ति का विसर्जन किया गया ।
उसके बाद आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया क्षेत्रीय एवं आसपास के लोगों ने हर्ष उल्लास के साथ श्री गजानन जय गजानन गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्री गणेश महोत्सव पंडाल में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर कानपुर ग्रामीण प्रेस क्लब के महामंत्री पत्रकार श्यामू सिंह प्रदीप शुक्ला डॉ शोभा सिंह नीतू सिंह रीता सिंह राघव माधव केशव सिंह आलोक सिंह एसएन त्रिपाठी सुनील पांडे अनन्या शुक्ला छबी शुक्ला सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे