प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटाई की सूचना पर हुई कार्यवाही !

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
वन दरोगा ने थाना पुलिस को नामजद प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की वन दरोगा की शिकायत पर पुलिस ने वन अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की है।
बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर लोन में अवैध रूप से प्रतिबंधित हरे बच्चों की हो रही कटान की शिकायत पर पहुंचे वन दरोगा दिनेश पांडे व वन संरक्षिका प्रीति द्वारा मौके की जांच की गई मौके पर नीम के 4 पेड़ों की कटान के बाद बचे अवशेष ठूठो के आधार पर वन दरोगा दिनेश पांडे द्वारा लकड़ी की कटान करने वाले ठेकेदार बहादुर पुत्र मंगल निवासी नवा खेड़ा जमीपुर तथा पंकज त्रिवेदी पुत्र रज्जू त्रिवेदी निवासी ग्राम रामपुर लोन को नामजद कर तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने वन अधिनियम 1976 की धारा 4/ 10 व वन उपज इमारती लकड़ी अधिनियम नियमावली 1978 की धारा 3/28 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की है।