राजनीति

पूर्व प्रत्याशी सपा नेत्री रचना सिंह ने स्नातक प्रत्याशी कमलेश यादव के साथ वोट की अपील की !

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क टीम

बिल्हौर । आज विधानसभा में स्नातक प्रत्याशी एमएलसी कमलेश यादव ने बिल्हौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम के साथ मिलकर बिल्हौर तहसील के सभी स्नातक वोटरों से संपर्क कर वोट की अपील की। सपा नेत्री रचना सिंह कार्यकर्ताओं से स्नातक मतदाताओं के वोट बढ़ाने कोभी कहा, सपा स्नातक प्रत्याशी कमलेश यादव ने बताया 2019 से पहले जिनका स्नातक कंप्लीट हो गया है वही मतदाता इस बार रहेंगे ।इस मौके पर जगत सिंह प्रधान शौर्य यादव अंशुमान एडवोकेट कैलाश यादव पंकज सिंह राजेंद्र पाल ऋषभ उपदेश राहुल जनार्दन आदि उपस्थित रहे।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button