उत्तर प्रदेश

कृष्णजन्मोत्सव के बाद आयोजित जागरण कार्यक्रम में पार्टी द्वारा भजन के साथ सुंदर मनमोहक झांकियां !


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव

प्रस्तुत की गई जिनका श्रोताओं ने रात भर आनंद लिया जागरण का कार्यक्रम प्रातः तारा देवी की कथा के साथ संपन्न हुआ।

बीघापुर तहसील के मुख्यालय पाटन के अंतर्गत ग्राम सराय मनिहार में कृष्णा जन्मोत्सव जन्माष्टमी के बाद सोमवार को जलविहार कार्यक्रम ग्राम समिति द्वारा आयोजित किया गया । इस मौके पर देवी देवताओं की झांकियां निकाल कर ग्राम भ्रमण किया गया शाम को जलविहार व भगवान श्री कृष्ण की नाग नाथन की कला के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। रात मैं बी एल तूफान पार्टी कानपुर द्वारा जागरण पार्टी का कार्यक्रम किया गया पार्टी कलाकारों द्वारा सुंदर भजन सांवली सलोनी का कोई ना जवाब है वही मुझे मेरी नैया की पतवार चाहिए मुझे मैया का प्यार चाहिए जैसे भजन प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर आनंद राज झांकी ग्रुप नवाबगंज द्वारा देवी देवताओं की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य लोगों का समिति द्वारा अंगवस्त्रम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। विधायक आशुतोष शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण जो नटवर नागर नंदा है उनकी महिमा अद्वितीय है बगैर ईश्वर की सत्ता की कुछ भी हो ना संभव नहीं है उन्होंने लोगों को अपने सहयोग के साथ खेत के विकास का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं जात पात से ऊपर उठकर कार्य करता हूं वह चाहे भारतीय जनता पार्टी को वोट किया हो या ना किया हो मैं विधायक हूं सबके लिए मेरी सोच पंडित दीनदयाल की सोच है हमारे देश का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ठीक उन्हीं के पद चिन्हों का अनुकरण कर रहे हैं अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचे यही मेरा उद्देश्य है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शशांक शेखर, नंदू सिंह, मुन्ना सिंह ,आदि ने भी संबोधित किया तथा ग्राम प्रधान प्रिंसू सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मोनू सिंह, प्रकाश सिंह, भोले सिंह ,शिक्षक संघ उन्नाव के अध्यक्ष बृजेश पांडे, अध्यक्ष विनोद सिंह जाला पुर, भैया जी दीक्षित, श्याम सिंह, लल्लू सिंह, धनंजय सिंह, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल सिंह ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button