उत्तर प्रदेशलखनऊ

औरैया निवासी श्रीप्रकाश के मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच

डीएम इटावा ने उप जिला मजिस्ट्रेट, भरथना को सौंपी जांच

ग्लोबल टाइम्स -7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ डॉ अजय राजावत औरैया।

औरैया। उप जिला मजिस्ट्रेट भरथना ने सर्वसाधारण को अवगत कराया कि बीते 6 अगस्त को प्रातः 6:04 बजे इलाज के दौरान अभियुक्त श्री प्रकाश पुत्र छेदा लाल (32 वर्ष) निवासी मो0 बनारसीदास, कोतवाली व जनपद औरैया की मृत्यु यूपीयूएमएस सैफई, इटावा में हो गई। जिला मजिस्ट्रेट इटावा के आदेश द्वारा उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट, भरथना को नामित किया गया है। अतः उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट, भरथना द्वारा की जा रही है। उक्त घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को लिखित या मौखिक साक्ष्य देना हो, तो वह उप जिला मजिस्ट्रेट, भरथना के कार्यालय में 22 अगस्त तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से 2 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/ बयान दे सकते हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button