Uncategorizedकानून

जिला पंचायत सदस्य ने फहरा दिया उल्टा तिरंगा, वीडियो वायरल

मौके पर मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया पर आनन फानन में तिरंगा झंडा को पुनः किया गया सीधा!

ग्लोबल टाइम्स _7
न्यूज नेटवर्क
आशीष राजपूत
संवाद सहयोगी
बिल्हौर

कानपुर
शिवराजपुर ब्लॉक के अंतर्गत काकूपुर ग्राम सभा में जिला पंचायत सदस्य कृष्ण मुरारी पाल द्वारा फ़हरा दिया गया उल्टा तिरंगा , जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे स्वतंत्रता दिवस, वहीं सफेदपोश नेता अपनी सेल्फी खिंचवाने के चक्कर में अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम कर रहे अपमान, जब नेताओं यह आलम है तो इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि निचले स्तर पर तिरंगा का सम्मान किस कदर से हो रहा होगा, इसके बाद वहां पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि तिरंगा उल्टा है तो उसे उतार कर फिर सीधा फहरा दिया गया , वायरल वीडियो में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बाकायदा झंडा फहराते हुए दिख रहें हैं जो बिलहल सीट से वर्तमान सदस्य भी है ,

गोले अंदर उल्टा तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहे जिला पंचायत सदस्य

जिला पंचायत सदस्य ने तिरंगा को
फहरा दिया उल्टा तिरंगा, वीडियो वायरल


अब यह देखना है कि क्या इस तरह से देश के मान एवं सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के प्रति प्रशानिक स्तर पर कौनसी कार्यवाही अमल में लाई जाती है, अथवा नेता जी का मामला रफा दफा कर दिया जाता है, इस विषय पर एसडीएम बिल्हौर आकांक्षा गौतम के सी यूजी नं से सम्पर्क करने का प्रयास कई बार किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका ,

उल्टा तिरंगा फहराते हुए जिला पंचायत सदस्य, वीडियो वायरल !
Alok Mishra

Related Articles

Back to top button