सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
अकबरपुर
रूरा कानपुर देहात _ रूरा थाना क्षेत्र के इन्जुआ रामपुर के सरस्वती शिशु मंदिर मे स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़े उल्लास से मनाया गया मेरा रंग दे बसंती चोला , जलवा तेरा जलवा , ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी देश भक्ति गीत छोटे-छोटे बच्चों ने गीत गाकर लोगों के मन मोह लिया अभय प्रताप सिंह प्रबंधक शिशु मंदिर अध्यक्ष महाराणा युवा मण्डल ने स्वयं सेवक अनामिका तिवारी व करन प्रताप सिंह व ग्राम प्रधान रामगोपाल त्रिवेदी पंचायत सहायक जगदीश सिंह रिटेलर जितेंद्र सिंह के साथ मिलकर प्रभात फेरी निकली ,,

प्रधान जी ने ध्वज फहराया बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये अतिथि के रूप मे ग्राम प्रधान जी कोषाध्यक्ष शिव बहादुर सिंह अखिलेश तिवारी व क्राइम ब्यूरो के रिजवान खान पत्रकार उपस्थित रहे व अजीत प्रताप सिंह मंगल दल सचिव , तन्या सिंह मीना सिंह हर गोविंद सिंह दीक्षा कुशवाहा मांसी सिंह विपिन सिंह सत्यम सिंह निसा सानिया राज प्रिया सुर्यांश तिवारी आदि उपस्थित रहे बच्चों ने नसा मुक्ति व देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये