उत्तर प्रदेशलखनऊ
आजादी के अमृत महोत्सव 75 के तहत जनपद न्यायालय के परिसर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस !

ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
16 अगस्त 2022
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार में लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा जनपद न्यायालय के परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव @ 75 के तहत स्वतंत्रता दिवस पर झण्डारोहण किया गया।

जनपद न्यायाधीश द्वारा इस महापर्व पर उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अधिवक्तागण तथा पुलिस विभाग के सेनाबल को सम्बोधित किया गया कि इस महापर्व को बड़े ही उत्साह एवं हर्ष के साथ मनाना है व तिरंगे की ज्ञान को बढ़ाना है और सभी को तिरंगा के प्रति सम्मान रखने का संदेश दिया गया। उक्त महापर्व का आयोजन श्रीमती संगीता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के संचालन में किया गया।