उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्य विकास अधिकारी ने झण्डा रोहण किया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन

हर्षोल्लास के साथ विकास भवन में मनाई गई स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ

आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी की विशेष पहल से आरम्भ हुई “अमृत प्रतियोगिता” के तहत अधिकारीयों/कर्मचारियों द्वारा जनपद में किये गए अच्छे कार्यों को सराहते हुए प्रशस्ति पत्र किये वितरित

विकास भवन में स्थित सेल्फी पॉइंट में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों संग खींची गयी सेल्फी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्र आज अपनी 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे जी ने तिरंगा फहराया एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त जनपद वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाएं दी। महोदया ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की यह लोक तंत्र सामान्य नागरिकों के लिए भी अति सुलभ एवं कल्याणकारी हो ताकि नागरिक अपने तंत्र पर सदा गौरवान्वित रहे, इसी सदिच्छा के साथ उन्होंने सभी को स्वतंत्रता को कोटि कोटि की हार्दिक बधाई प्रेषित की!!
गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियो कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

विभिन्न कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रीय गीतों के माध्यम से प्रस्तुति की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों और कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुआ कहा गया कि वे किस तरह से कार्य करते हुए अपने आप को सशक्त एवम आत्मनिर्भर बना सकती है उन्होंने कहा कि जनपद को विकास कार्यों में आगे ले जाने हेतु सभी का एक साथ चलना कितना आवश्यक है, सभी के प्रयासों से जनपद को बुलंदियों पर पहुंचाया जा सकता है।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रति वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद में ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा पर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी की विशेष पहल से आरम्भ हुई अमृत प्रतियोगिता के अंतर्गत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा किये गए अच्छे कार्यों को सराहते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया जिससे अधिकारीयों एवं कमर्चारियों में हर्ष उत्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि इसी तरह अच्छे कार्य करते हुए जनपद को उच्चाईयों में पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन में स्थित सेल्फी पॉइंट में बच्चों संग फोटो ली गई जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया एवं कहा गया कि अपने घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण करते हुए वृक्षारोपण को बढ़ावा दें।

इस अवसर परियोजना निदेशक,उपायुक्त रोजगार,जिला पंचायतराज अधिकारी, उपनिदेशक कृषि,जिला कृषि अधिकारी एवम विकास भवन के अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button