मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश
राहुल कुमार शर्मा
5 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी ने ऊर्जा के क्षेत्र में की जबरदस्त तरक्की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित ‘उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य-पावर @2047’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि 5 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य ने ऊर्जा के क्षेत्र में जबरदस्त तरक्की की है। एक लाख से ज्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं थी। हमने हर घर बिजली सुनिश्चित करने के अपने लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी की प्रमिला देवी से भी बात की। पीएम मोदी ने प्रमिला से पूछा बनारस में अब कितनी बिजली योगी जी के राज में मिल रही है। पीएम के इस सवाल पर प्रमिला मुस्कुरा उठीं। फिर पीएम ने हर हर महादेव का नारा भी लगवाया। उज्ज्वल भविष्य – ऊर्जा @ 2047 के तहत मनाए जा रहे बिजली महोत्व एवं ऊर्जा दिवस के समापन समारोह का सजीव प्रसारण देखने-सुनने के लिए बनारस में मंडलीय सभागार में अधिकारी और लाभार्थी एकत्र हुए थे।






