कंचौसी नौगवा मे पराली जलने से फैल रहा प्रदूषण धुन्ध के उठ रहे गुब्बार

Breaking
G.T.7 न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव
तहसील बिधूना ब्लाक सहार के गांव नौगांव कंचौसी तैयापुर मार्ग के किनारे अघारा पक्के सम्पर्क मार्ग के दछिण तरफ धान के खेतो मे बडे भू भाग पर पराली जलाये जाने से धुन्ध के गुब्बार देखे जा रहे हे जो उत्तर पश्चिम हवा के कारण मुख्य गांव नौगवा मजरा अमरपुर सुन्दरपुर पुरवा महिपाल कस्बा कंचौसी के आदि कई किलोमीटर हिस्से को अपनी गिरफ्त मे पिछले कई दिन से जकडे हुए है,जिससे दिन के समय भी आसमान मे बदली छाई रहती है। जिस कारण हवा खराब हो रही है जो बच्चो बूढों सभी वर्ग के लोगो के लिए हानिकारक है जिससे लोगो मे आंखों मे जलन दमा खांसी जैसी भयंकर बीमारी फैल रही है।
जिनको रोक पाने मे राजस्व अधिकारी कर्मचारियो के साथ-साथ स्थानीय थाना दिबियापुर पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है। लोगो ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियो को मौके की जानकारी कर पराली व कटे धान के अवशेष जलाने मे शामिल लोगो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।






