दो दिवसीय राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Breaking
*मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
*पहलवानों ने दिखाए दमदार दांव-पेंच*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 02 सितंबर 2025*
*#अजीतमल,औरैया 2 सितंबर।* क्षेत्र के ग्राम बिरूहूनी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा ज़िलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया व अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडेय ने फीता काटकर किया एवं पहलवानो का परिचय प्राप्त कर किया। शुभारंभ अवसर पर जिलाअध्यक्ष ने कहा कि दंगल जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण संस्कृति की धरोहर हैं, जिन्हें बचाना और नई पीढ़ी तक पहुँचाना समय की आवश्यकता है। वही ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक क्षेत्र में आयोजित हो रहे ऐसे कार्यक्रम के आयोजको का बधाई दी एवं उत्साहवर्धन किया।

   पहले दिन के मुकाबले का शुभारम्भ जम्मू कश्मीर के पहलवान जावेदगनी तथा पंजाब के अजगर के बीच हुआ जिसमें जावेदगनी ने जीत हासिल की वही दूसरी कुस्ती फिरोजाबाद के प्रदीप तथा टुडला के शंकर के बीच हुई जिसमें प्रदीप ने जीत हासिल की तथा फिरोजाबाद के पंकज और हाथरस के सर्वेश के बीच हुआ जिसमें सर्वेश ने जीत हासिल की वही कन्चौसी के मलखान सिंह तथा राजेश बाराबंकी के बीच हुआ जिसमें मलखान ने जीत हासिल की, राजस्थान के गुंल्ला तथा हरिद्वार के बाबा देवदास के बीच हुई जिसमें देवदास ने जीत हासिल की इस तरह से पूरे दिन में 22 कुस्तिया हुई। अखाड़े में प्रदेशभर से आए पहलवानों ने अपने-अपने भार वर्ग में दमखम दिखाया। नामी-गिरामी पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए खूब पसीना बहाया। दर्शकों ने हर दांव-पेंच पर तालियों और नारों के साथ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। *दूसरे दिन होगा समापन*
आयोजक मंडल ने बताया कि फाइनल मुकाबले बुधवार को आयोजित होंगे। विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
 
				 
					 
					




