खेतों पर बकरी चराने गई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत !

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इंगुठिया में घटी घटना अस्पताल में किया गया मृत घोषित
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा, 29 अगस्त 2025 औरैया 29 अगस्त, सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इंगुठियां में शुक्रवार की दोपहर खेतों पर बकरियां चराने गई एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। जानकारी मिलने पर परिजन खेतों पर पहुंचे और बेसुध पड़ी महिला को आनन-फानन स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये और भर्ती कराया। चिकित्सक ने अस्पताल में महिला को जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। महिला की किन परिस्थितियों में मौत हुई है। परिजन कुछ नहीं बता सकें। इसके साथ ही उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने मृतक महिला का पंचनामा भरकर महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया। .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इंगुठियां निवासी ओमवती 55 बर्ष पत्नी बाबू लाल निवासी इंगुठिया औरैया आज शुक्रवार की दोपहर लगभग साढ़े 12:00 बजे खेतों पर बकरियां चराने के लिए निकली थी। आने जाने वाले लोगों ने खेतों पर महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी। जानकारी मिलने पर परिजन खेतों पर पहुंच गए और बेहोश पड़ी महिला को आनन-फानन निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये और भर्ती कराया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने महिला को जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। इस विषय में जानकारी लेने पर परिजन कुछ भी बताने से बचते रहें। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने मृतक महिला का पंचनामा भरकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची मृतक महिला की पुत्री एवं परिवार वालों का करुण-क्रंदन गूंजने रहा था।
 
				 
					 
					





