फाइनेन्स के नाम पर फर्जी रिकवरी करवाने व भयकारित करने पर रिपोर्ट

रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत व गिरफ्तार कर भेजा गया जेल !
                                                    जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया,कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 29 अगस्त 2025*                                औरैया 29 अगस्त।* आज 29 अगस्त शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर0 शंकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया आलोक मिश्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी औरैया अशोक सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह थाना कोतवाली औरैया के नेतृत्व में उ0नि0 स्वदेश कुमार मय हमराह कर्मचारीगण के द्वारा 01 नफर अभियुक्त- विकास श्रीवास्तव उर्फ राघव पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी पढीन दरवाजा थाना कोतवाली जिला औरैया 28 वर्ष को बिरिया भट्ठा के पास थाना कोतवाली जनपद औऱैया से नियमानुसार समय करीब 13.40 बजे मुकदमा  धारा 127(2)/308(5)/351(2) बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।    
अभियुक्त द्वारा वादी को फाइनेन्स के नाम पर फर्जी रिकवरी करवाने व भयकारित करके रंगदारी मांगना। गिरफ्तार करने वाली टीम में	प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना कोतवाली औरैया, उ0नि0 स्वदेश सिंह थाना कोतवाली औरैया हेड का0 विजय प्रताप थाना कोतवाली औरैया शामिल रहें।
 
				 
					 
					




