उत्तर प्रदेश

पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

Breaking


*-भू माफिया ने मेरी जमीन पर जबरन कर लिया कब्जा*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 08 जून 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  अजीतमल क्षेत्र के गांव मुड़ैना रुपशाह में मेरी जमीन पड़ी हुई है जिसकी गाटा संख्या 63 है और गाटा संख्या 64 में चकरोड बना हुआ है। वहीं 89 में सार्वजनिक आबादी है। जबकि गांव के ही भू-माफीया दबंग किस्म के नरेंद्र उर्फ विक्की पुत्र प्रहलाद सिंह वीर सिंह पुत्र रामनरेश राजाबाबू पुत्र दुर्गा प्रसाद, बादशाह पुत्र पूरनलाल, अभिवरण सिंह पुत्र दीनदयाल, सोबरन सिंह पुत्र दीनदयाल, शैलेंद्र कुमार पुत्र लालाराम, नेता गजेंद्र पुत्र पहलाद, विशाल पुत्र जसवंत अन्य लोगों ने मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित आदित्य कुमार ने बताया है कि मैंने कई बार उपजिलाधिकारी, जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन आज तक मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई है। वही विपक्षियों ने उपजिलाधिकारी को गुमराह कर मेरी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर दिया है और विपक्षियों के द्वारा हरिजनएक्ट और बलात्कार जैसी घटनाओं मैं फसाने की धमकी देता है। अजीतमल में जनता महाविद्यालय में योगी जी के जनसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया कहा कि विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मेरा कब्जा मुक्त कर दिलाया जाए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button