जाम के झाम से आवागमन में लोगों को नहीं मिल रही निजात
जीटी

जाम के झाम से आवागमन में लोगों को नहीं मिल रही निजात
जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 09 मई 2025
#फफूंद,औरैया। कस्बे के अन्दर से गुजरने वाले वाहनो के कारण आये दिन जाम की समस्या से लोग जूझते नजर आते हैं जिसमें स्कूली बच्चें हो या मरीज अथवा आम नागरिक जाम की समस्या से सभी जूझ रहे हैं। कस्बे के ख्यालीदास, तिराहा व चमनगंज तिराहा, प्रमुख अछल्दा चौराहा पर आये दिन लग रहे जाम से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। प्रशासन भी लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है।
कस्बे के चमनगंज तिराहे पर जाम लगने से गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोग जूझते नजर आए। जब कि बाजार का मुख्य तिराहा सबसे व्यस्तम रहता है। जहां नागरिकों का दिन में हर वक्त आना-जाना होता है। और लोगो ने जाम का सामना करना पड़ता है। जाम की समस्या अतिक्रमण के कारण रहती है। जहां दुकानदार लोगों ने अपने प्रतिष्ठान के सामने दुकान का सामान रख लेते हैं। सडको के किनारे व्यापारियों ने वेन्च डाल रखी है। जिससे मार्ग सकरा हो गया है, वहीं ठिलिया बाले व आंटो बाले आड़े तिरछे आटो व ठिलिया लगा लेते हैं। जिससे कस्बे में जाम की समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही है। जब कि चौबे के तालाब से स्थित सरकारी अस्पताल की ऐम्बुलेंस भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है।अगर कोई सीरियस मरीज हो तो जाम से मरीज की मृत्यु भी हो सकती है।जब दोपहर के समय स्कूली बच्चो की छुट्टी होती है, तब समस्या और भी विकराल हो जाती है। धूप में बच्चें गाड़ियों में बिलविलाते नजर आते हैं।थाना पुलिस ने तिराहें पर दो होमगार्ड की तैनाती की है। वह डंडा पटक कर जाम खुलवाया करते हैं। वाहन चालक कभी-कभी तिराहे पर तिरछी गाड़ी लगाकर जाम की समस्या उत्पन्न कर देते हैं, अब वह भी नहीं लगते हैं जिससे सुरक्षा कर्मी जाम खुलवाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। आटो चालक भी तिराहे पर सवारियों का इन्तजार करने लगते हैं जिससे गुजरने वाले वाहनो के कारण जाम लग जाता है अधिकांश अन्दर से गुजर रहे वाहन जाम की समस्या बन जाते हैं जिससे जाम की समस्या हमेशा तिराहे पर बनी रहती है। नगर पंचायत को संज्ञान में लेकर कस्बे की सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे लोगों के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे आवागमन चलता रहें।