Uncategorized

बी.बी.एस में कराया गया मॉकड्रिल का सफल अभ्यास


जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 09 मई 2025 #औरैया। आज दिनांक 09 मई शुक्रवार को देश में चल रही आपातकालीन स्थिति को देखते हुए भारत सरकार के निर्देशानुसार बच्चों को मॉकड्रिल का अभ्यास कराया गया, जिसमें अध्यापकों ने बच्चों को समझाया कि यदि कोई आपातकाल की स्थिति आती है तो उन्हें घर में किसी भी बस्तु जैसे टेबल, बैड आदि के नीचे तुरन्त छिपने का प्रयास करना है।
इसका अभ्यास कराने के लिए प्रतीकात्मक सायरन बजाया गया जिसे सुनकर बच्चे तुरन्त अपनी- अपनी सीटों के नीचे छिप गये और कक्षा में उपस्थित अध्यापक भी डाइस के नीचे छिप गये। बाद में प्रधानाचार्या ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समय देश आपातकाल की स्थिति में है और दुश्मन देश कभी भी आक्रमण कर सकता है, ऐसी परिस्थिति में हमें सबसे पहले स्वयं को बचाना है। अतः हम कहीं भी हों अपने आप को हमेशा ऐसे स्थान में रखें कि आपातकाल में हम छिपकर अपनी सुरक्षा कर पायें हम इस विकट परिस्थिति में अपने देश के एवं सरकार के साथ हैं और उनके सारे निर्णयों में उनका साथ देंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button