शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग।

*थानाध्यक्ष सहायल ने किसानों के साथ गेहूं के गट्ठे हटवाए,की मदद*
*ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर किया काबू*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम सहायल/लहरापुर संवाददाता राकेश कुमार दुबे*
थाना सहायल क्षेत्र के अंतर्गत गांव नवीमोहन व सिखु के खेतों में अचानक आग लग जाने से गेहूं की खड़ी फसल व भूसा जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे के बिजली की शॉर्टसर्किट की चिंगारी से नीचे खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई आग की लपटों को देखकर ग्रामीण खेत की तरफ दौड़ पड़े। और आग बुझाने में जुट गए जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक करीब किसानों की लगभग 25-30 बीघा गेंहूँ की खड़ी फसल व लगभग 60 बीघा गेहूँ का भूसा और वहीं सिचाई के पड़े लगभग 30 समर सेबिल के पाइप जलकर राख हो गये। घटना के 20 मिनट बाद सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर आग के आगे कटे गेहूँ के गठ्ठों को ग्रमीणों की मदद से हटवाने लगे उनको देखकर ग्रमीणों ने भी उनका पूरा सहयोग किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया अग्निशमन की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने उसके सहयोग से आधे घंटे के उपरांत आग पर काबू पाया। फसल जलने वाले किसानों में शिवपाल सिंह पुत्र बहादुर सिंह तीन बीघा गेहूँ की फसल, शिवनारायण सिंह पुत्र बाबू सिंह तीन बीघा गेहूं की फसल, शिवराज सिंह पुत्र राज बहादुर तीन बीघा गेहूँ की फसल, जय प्रताप सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह दो बीघा गेहूँ की फसल, सत्यनेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, रमेश सिंह पुत्र लाइक सिंह, अवधेश सिंह पुत्र चंदन सिंह, जगराम सिंह पुत्र जगमोहन सिंह, आलोक सिंह पुत्र जगदीश सिंह की फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने वाले ग्रामीण कल्लू राजावत, राजेश, अशोक सिंह, मानसिंह, अवधेश, आलोक कुमार, विवेक, जगराम आदि लोगों ने आग को बुझाने में सहयोग किया।