उत्तर प्रदेश

मां चंद्रिका देवी धनकोली प्रीमियम क्रिकेट लीग का हुआ समापन।

Breaking


क्रिकेट मैच के समापन मे पहुँचे पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर क्षेत्र के ग्राम धनकोली में आयोजित माँ चंद्रिका देवी क्रिकेट प्रीमियम लीग के फाइनल मुकाबले  में आज दलपत खेड़ा व बैयगुलाल खेड़ा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें बैयगुलाल खेड़ा ने 10 ओवर में 124 रन बनाए वही जवाब मे दलपत खेड़ा टीम 60 रन ही बना सकी कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त किया हुआ व क्रिकेट मैच मे  खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया विजेता टीम व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा ग्राम स्तर से ही निकलती है हमारी तरफ से पूरा सहयोग होगा जो भी युवा अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे पुष्प फाउंडेशन उसकी मदद अवश्य करेगा कार्यक्रम मे मानवेंद्र सिंह आरके सिंह मामा  मैनेजर सिंह पूर्व प्रधान रोहित सिंह मोहम्मद असलम राघवेंद्र सिंह संदीप यादव लोटन पासवान, पंकज सिंहश्री कृष्णा निर्मल,रामू गुप्ता, कमलेश यादव, अंशुल सिंह अरदीप यादव आयुष पासवान सौर्य चौहान अंशू यादव विश्वजीत चौहान अंकुश यादव आदि रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button