एक उम्मीद जनकल्याण समिति के तत्वावधान में हुआ सम्मान समारोह

औरैया के तिलक महाविद्यालय इंदिरा हाल में कार्यक्रम हुआ आयोजित जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 21 अप्रैल 2025 औरैया, शहर के तिलक महाविद्यालय इंदिरा हाल में आज सोमवार 21 अप्रैल को एक उम्मीद जन कल्याण समिति के तत्वावधान में समाजसेवियों एवं पत्रकार बंधुओ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी अनुज यादव की महती भूमिका रही। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव व विशिष्ट अतिथि अनूप गुप्ता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवि कुमार व धर्म सिंह लोहिया ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करते हुए किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक गुड़िया कठेरिया कार्यक्रम में नही पहुंच सकी। जिसका लोगों में अफसोस रहा। इसके साथ ही विशेष आमंत्रित जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, इसको लेकर आम लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कियें। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
. एक उम्मीद के तत्वावधान में आज सोमवार 25 अप्रैल को हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका औरैया अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा समाज में जो विकृतियां चल रही हैं। विकृतियों को समाज से समाप्त करने के लिए सामाजिक संस्थाएं ही कार्य कर सकती हैं। उसी कड़ी मैं एक उम्मीद जन कल्याण समिति ने जो बीड़ा समाज को नई दिशा देने के लिए बीड़ा उठाया है। उससे समाज को नई दिशा मिलेगी। युवाओं को उन्नत के अवसर भी प्राप्त होंगे। युवा देश का भविष्य है, उनका उत्थान ही समाज का उत्थान है। केवल युवा नई सोच नई उम्मीद के साथ अच्छे कार्य करें, समाज का और स्वयं का उत्थान सुनिश्चित है। इस कार्यक्रम की आयोजक अध्यक्षता कर रही दीक्षा यादव ने कहा इस संस्था द्वारा प्रदेश में कई कार्यक्रम समाज उत्थान के लिए किया जा चुके हैं। इसी कड़ी में औरैया जनपद में समाजसेवियों पत्रकारों का स्वागत सम्मान समारोह कर शुरुआत की गई है। यह संस्था पूरे जनपद में समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य करेगा। यह संस्था बच्चों की पढ़ाई लिखाई स्वास्थ्य पर्यावरण सामाजिक ज्ञान से संबंधित कई निराश्रित विधाओं की नवीनतम जानकारियां देकर समाज में नई दिशा देने का कार्य करेगी। आए हुए सभी पत्रकारों समाजसेवियों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवियों पत्रकार बंधुओ एवं आशा बहूओं का कॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य आशुतोष यादव, वरिष्ठ समाजसेवी रामू पेंटर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रशेखर अग्निहोत्री, वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार के०के० दुबे, योगाचार्य अनिल राजपूत डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भारतीय शिक्षा बोर्ड, राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सेंगर मीडिया अधिकारमंच भारत, समाजसेवी रामकुमार निषाद, ग्राम प्रधान जैतपुर अभिषेक यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं युवक एवं संभ्रांत वरिष्ठ लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता ने किया।