कंचौसी नगर पंचायत सीएम पोर्टल के आदेशों को नहीं मानती

दस माह में दो बार फर्जी रिपोर्ट लगाकर सीएम पोर्टल को बरगलाया
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की उड़ाई जा रही धज्जियां।
फर्जी निस्तारण कर सीएम दफ्तर को भेजी गई सूचना।
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र. स्टेट हेड संपादक डा. धर्मेन्द्र गुप्ता*
*नगर पंचायत कंचौसी वार्ड न.3 मुखर्जी नगर जनपद कानपुर में देवेश पालीवाल के घर से शतीश शर्मा के घर तक जिस 300 मीटर नाली निर्माण के लिए सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी ,वह निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं किया जा सका जबकि कागजों पर नाली का निर्माण कार्य पूरा करके निस्तारण कर सीएम दफ्तर में रिपोर्ट लगाकर भेज दिया गया।
इस नाली के अंतर्गत घरों में रहने वाले लोगो का कहना है कि बरसात में इस नाली से बहने वाला प्रदूषित पानी घरों के अंदर तक घुस जाता है जिसके कारण विषैले जीव जंतु घरों के अंदर आ जाते हैं जो गंभीर और जान लेवा बीमारियों को फैलाते है। योगी सरकार में जहां स्वच्छ भारत अभियान का नारा दिया जा रहा है वही कस्बा कंचौसी वार्ड नo 3 मुखर्जी नगर में नाली निर्माण न होने से लोग कितने परेशान हैं कि कल्पना नहीं की जा सकती।
अधिशाषी अधिकारी नीलव शाल्या से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उक्त नाली का निरीक्षण कर निर्माण कार्य शीघ्र ही कराया जाएगा।