उत्तर प्रदेश

रोशनी बौद्ध साइंस इंटर कॉलेज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

औरैया


उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को परीक्षाफल वितरण किया गया

*मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल,शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*

*G.T.7 न्यूज नेटवर्क टीम सहायल/ लहरापुर संवाददाता राकेश कुमार दुबे*

रसूलाबाद रोड स्थित लहरापुर में रोशनी बौद्ध साइंस इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया गया समझ में एकेडमिक प्रदर्शन के आधार पर परीक्षा फल और बच्चों को ट्रॉफी का मेडल देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि जयप्रकाश त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया संस्था के प्रबंधक रिपुदमन सिंह कुशवाहा उर्फ राजू कुशवाहा ,प्रधानाचार्य माधुरी देवी व सम्मान समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार दुबे द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई उन्होंने कहा सफल छात्र वही है जो अपने ज्ञान रूपी शिक्षा को वास्तविक जीवन की हर अच्छी बुरी स्थितियों में लागू कर ले छात्र-छात्राओं को उन्होंने कहा जीवन मीठे के साथ कड़वा फल है इस फल को चखना आवश्यक है। मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा ग्यारह की छात्र अंजली यादव प्रथम व द्वितीय पर मोना और रितिक एवं तृतीय पर अनुराधा तिवारी कक्षा नौ में अनादि प्रथम व द्वितीय पर दीक्षा और गोपाल गुप्ता एवं तृतीय पर आदित्य सिंह कक्षा आठ में वर्षा प्रथम स्थान व द्वितीय पर नैंसी और तृतीय स्थान पर कृष्णवी रहीं कक्षा सात में प्रथम स्थान अभिषेक कुमार व द्वितीय स्थान पर लक्ष्य और तृतीय स्थान पर ज्ञानेंद्र रहे कक्षा छह में प्रथम स्थान राजा व द्वितीय पर अनमोल और तृतीय स्थान पर तेजस्विनी। रही कक्षा दो में अनन्या प्रथम व अ इस मौके पर पूर्व प्रधान जयप्रकाश त्रिपाठी व पूर्व प्रधान आनंद प्रजापति, श्यामू सिंह राजावत व विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित अभिभावक मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button