गांव पिथई खेड़ा में आयोजित प्रवेशोत्सव स्कूल चलो अभियान में पहुंचे सी डी ओ प्रेम प्रकाश मीणा

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के पिथई खेड़ा गांव में शिक्षा सशक्तिकरण का मूल माध्यम है शिक्षा से ही अपने विकास के साथ-साथ गांव समाज व राष्ट्र का विकास संभव है उक्त विचार विकासखंड क्षेत्र के गांव पिथई खेड़ा में आयोजित स्कूल चलो अभियान में पहुंचे सी डी ओ प्रेम प्रकाश मीणा ने व्यक्त किए।

स्कूल चलो अभियान के तहत पिथई खेड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने कार्यक्रम में आए बच्चों अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से सशक्तिकरण होता है उन्होंने कहा कि वह भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से उठकर शिक्षा से ही समाज सेवा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा से व्यक्ति स्वयं के साथ-साथ समाज को भी आगे बढ़ाने का काम करता है कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सी डी ओ ने पहले बच्चे शिवा का कक्षा 6 में प्रवेश लेकर शुभारंभ किया ।कार्यक्रम किवप्रस्तुति करने वाले बच्चों, विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी में पास होने वाले बच्चों को सी डी ओ ने सम्मानित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयासों से गंगा के कटरी क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में शिक्षकों की अच्छी सहभागिता के चलते नामांकन संख्या बढ़ी है उन्होंने विद्यालय में बाउंड्री वॉल व साफ सफाई को लेकर विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में पहुंचे सी डी ओ,बी एस ए का खंड शिक्षा अधिकारी शुचि
गुप्ता व विद्यालय के सहायक शिक्षक व कार्यक्रम आयोजक जितेंद्र चंदेल ने स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापक धीरज सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बीघापुर ब्लॉक अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह ,सचिव संजीव मिश्रा, निखिलकांत दीक्षित, मुकेश गौतम, संदीप शुक्ला, पंकज दीक्षित, देवांक कटियार, आकांक्षा गौतम, विनोद कुमार, महेंद्र सिंह,प्रभाकर दीक्षित आलोक कुमार रहे पूजा देवी प्रधान टी खेड़ा प्रतिनिधि अनुपम सिंह अन्नू विश्राम सिंह अशोक कुमार शिवकरण सिंह बृजेश अनिल कुमार शिक्षक सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहे ।।