उत्तर प्रदेश

10 फरवरी को 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेण्डाजोल क्रमिनाशक दवा

औरैया

खाली पेट न खिलाएं दवा, दवा खाने के उपरांत असहजता महसूस होने पर मो० नं०- 9450351277 पर दे सूचना*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 04 फरवरी 2025*
*#औरैया।*   आज 04 फरवरी मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि  त्रिपाठी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ईमानदारी के साथ हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायें।
    बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 10 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त विद्यालयों एवं आँगनवाडी केन्द्रों पर 01 वर्ष से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को कृमि नाशक गोली (एल्बेंडाजॉल ) खिलायी जायेगी तथा 10 फरवरी 2025 को छूटे हुए बच्चों को मॉअप दिवस दिनांक 14 फरवरी 2025 को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलायी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को निर्देशित किया गया कि उक्त दिवस पर शतप्रतिशत बच्चों को दवा खिलायी जाये, साथ ही कार्यक्रम के पूर्व अभिभावकों को जानकारी प्रदान करते हुए उनसे आवश्यकतानुसार सहमति भी ले ली जाये।                                             .जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विद्यालय समय से खुले एवं बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये तथा एमडीएम बनवाया जाये। नोडल अधिकारी डा० शिशिर पुरी के द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय समस्त गतिविधियाँ पूर्ण करा ली गयी है। जनपद में लगभग सात लाख बच्चों को दवा खिलाये जाने का लक्ष्य है, इस हेतु दवाएं ब्लाकों को उपलब्ध करा दी गयी है। साथ ही प्रत्येक ब्लाक पर दो रैपिड रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है, किसी भी तरह की प्रतिकूल प्रभाव होने पर नोडल अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9450351277 अथवा एम्बुलेन्स हेतु 108 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है, इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जा रही है तथा ब्लाक पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2025 से चलाया जा रहा है जो 13 फरवरी 2025 तक कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा के रूप में संचालित किया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुरेन्द्र कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० शिशिर पुरी, डीपीएम व एमओआईसी सहित सभी संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button